
लखीसराय (सुजीत कुमार )- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में आज कहीं न कहीं मरीजों की संख्या काफी बढ़ी हुई दिखाई देती है। इसका सबसे बड़ा योगदान यहां के तीन एएनएम और एक सीएचओ निधि गुप्ता की है क्योंकि अगर यहां इलाज परिपूर्ण तरीके से नहीं होता तो आज बढ़ी हुई मरीजों की संख्या सच साबित कर देती लेकिन सेंटर पर मरीजों की बढ़ी हुई संख्या बताती है कि कहीं ना कहीं इलाज के साथ लोगों को मिलने वाली दवाइयां भी परिपूर्ण है तभी तो पूरे विश्वास के साथ लोग यहां पहुंचकर अपना इलाज करवाने में लगे रहते हैं।
बात एएनएम और सीएचओ की करें तो नियत समय से अपनी ड्यूटी परिपूर्ण करने में रहते हैं बाहरी नजारे को भी देखकर यहां यह समझ आता है कि वातावरण शुद्ध हो तो बीमारियां भी कभी नहीं असर करती है ऐसा ही नजारा इस सेंटर पर भी है यहां के एएनएम और एक सीएचओ से भी जिनकी ड्यूटी यहां है से जानकारी हासिल करने पर पाया गया कि यहां इमरजेंसी के लिए बेड सहित ड्रेसिंग के लिए छोटा सा जगह भी उपलब्ध है फैमिली प्लानिंग एंड एएनसी कमरे की भी सुविधा है साथ ही ओपीडी कमरे की भी व्यवस्था है। जहां गर्भवती महिला की जांच की जाती है। एएनसी कमरे में लिखी सारे बैनर लोगो को निर्देश देने का काम करती हैं।

यहां पहुंचने वाले कुछ मरीज ऐसे भी होते हैं जिनका बीपी और चीनी लेबल क्लियर नहीं हो पाता है उसे हम लोग टेली कंसंट्रेशन के तहत ऑनलाइन करते हैं और जो डॉक्टर इसके लिए बैठे हुए हैं उनके द्वारा हमें निर्देश दिया जाता है और हम उन्हें दवा देते हैं। यहां तीस से लेकर चालीस मरीज प्रतिदिन आते हैं यहां 12 प्रकार की सर्विस दी जाती है.

जिनमें चाइल्ड हेल्थ केयर, फैमिली प्लानिंग, कॉमनी केवल डिजीज, नॉन कॉमनी केवल डिजीज, जेनरल ओपीडी आदि शामिल हैं। यहां दबाओ में 140 प्रकार की दवा उपलब्ध होती है।वही रात्रि में होने वाली परेशानी को लेकर एंबुलेंस का नंबर संग डॉक्टर का नंबर यहां दीवारों पर लिखा हुआ उपलब्ध है। एम्बुलेंस उन मरीजों को सीएससी रामपुर ले जाते हैं। तीन एएनएम और एक सीएचओ उपलब्ध हैं।
There is no ads to display, Please add some







