

सिवान: नीतीश सरकार में अपराधियों की बल्ले-बल्ले है. बिहार में अपराधी बेखौफ हो गई है. प्रशासन के लाख कोशिश के बाबजूद अपराध कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला सिवान का है. जहां एक शिक्षक पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. जामो थाना क्षेत्र के पलटूहाता और खोड़ीपाकर के बीच अपराधियों ने माधवपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक ललन मांझी को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सिवान में शिक्षक को मारी गोली:

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र में शाम होते ही अपराधियों ने एक शिक्षक को अपना निशाना बनाते हुए गोली मार दी है. घटना उस वक्त की है जब शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे, अभी पलटू हाता गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. गोली लगने के बाद शिक्षक घायल होकर गिर गए और अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.

स्कूल से जा रहे थे घर:
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों के मदद से घायल शिक्षक को इलाज के लिए सिवान के सदर आस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
“एक शिक्षक को गोली मारी गई है. कौन अपराधी थे इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है. इसके पूर्व में भी शिक्षक के साथ मारपीट की घटना घटित हो चुकी है.” -अभिनंदन कुमार, जामो थाना प्रभारी
दूसरी बार शिक्षक पर हमला:
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले भी ललन मांझी पर हमला हो चुका है और अपराधियों ने निशाना बनाया था और उनके साथ मारपीट कर गोली मारने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। वह तो किस्मत अच्छी थी कि शिक्षक ललन मांझी बाल बाल उस घटना में बच गए थे. लेकिन कुछ ही माह बाद फिर अचानक शिक्षक ललन माझी को घेर कर अपराधियों ने गोली मार दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
भोजपुर, दरभंगा में भी शिक्षकों पर हमला:
बता दें कि बिहार में लगातार शिक्षकों पर हमला हो रहा है. दरभंगा में मंगलवार को सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 26 जनवरी को भोजपुर में सरकारी शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. एक सप्ताह के भीतर बिहार में कई शिक्षकों पर हमला हो चुका है.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com