

रिपोर्ट,अरुण कुमार सैनी
पुटकी(धनबाद) 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डैफोडिल्स एकेडेमी एवं बचपन विद्यालय करकेंद(धनबाद) के प्राचार्य श्री तापस बनर्जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यार्थियों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भव्य आयोजन कर माँ भारती को नमन किया |सर्वप्रथम पूर्वाह्न 07:30 बजे करकेंद धनबाद मुख्य मार्ग पर कदम से कदम मिलाते हुए आकर्षक झांकी निकाली गई, जिसमें विद्यालय के छात्राओं द्वारा लक्ष्मी बाई एवं भारत माता के प्रतिरूप में अपने आपको प्रस्तुत कर झांकी को मनभावन बना दिया |छात्रों के द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, महात्मा गॉंधी एवं भीमराव अंबेडकर की वेषभूषा में आकर्षक झांकी निकाली गई | प्रभात फेरी में छात्र-छात्रा, अभिभावक विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओ सहित लगभग 400 लोगो नें भाग लिया। संस्थापक भूतपूर्व गणित शिक्षक स्व०चंडीचरण बनर्जी (चंडी सर) की कर्मस्थली पुटकी उच्च विद्यालय जाकर उन्हें भी भावांजलि दी गई l पुटकी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदरणीय मोo नाजिर हुसैन एवं सभी शिक्षको ने डैफोडिल्स एकेडेमी एवं डैफोडिल्स बचपन के सभी सदस्यो का भव्य स्वागत किया एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान की। वहीं सभी लोग वापस विद्यालय में आकर एकत्र हुए एवं प्राचार्य तापस बनर्जी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । झंडोत्तोलन के पश्चात आकर्षक एवं मनभावन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य श्री देवाशीष मुखर्जी एवं सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा |मंच संचालन विद्यालय के हिन्दी शिक्षक प्रमोद सिन्हा ने किया |इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य तापस बनर्जी ने उपस्थित सभी जनमानस एवं देशवासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा यह भी घोषणा किया कि सत्र-2025-26 में प्रथम से एक सौ तक नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों का नि:शुल्क नामांकन किया जाएगा एवं विशेष उपहार भी भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा |उपस्थित सभी लोगों को सुस्वादु मिष्ठान भी दिया गया |अंत में प्राचार्य श्री तापस बनर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com