

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी कल्याणेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मकर संक्रान्ति के दिन पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। मंगलवार की सुबह से ही कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । कल्याणेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ इतना उमड़ पड़ी की मंदिर के मुख्य गेट से ही भक्तों को लाइन लगाना पड़ा और बारी बारी से सभी भक्तों मां कि पूजा -अर्चना की और मकर संक्रान्ति धूमधाम से मनाया गया।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com