

आदित्यपुर : बीते 9 जनवरी को कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा घर में घुसकर महिला और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसकी प्रतिलिपि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चाईबासा को भेजी गई हैं।
महिला माला प्रमाणिक ने पुलिस पर क्या लगाया आरोप ?
बुधवार को गम्हरिया भोलाईडीह निवासी माला प्रमाणिक ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी कि बीते 9 जनवरी रात्रि 12.30 बजे करीब कुछ पुलिसकर्मी मेरे घर आए तथा घर का दरवाजा में जोर-जोर से लात मार कर खोलने के लिए कहने लगे। इसी बीच पीड़ित महिला के पति जब दरवाजा खोला तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि मेरे साथ पुलिस स्टेशन चलो। जब उनसे पूछा गया कि किस कारण चलने के लिए कहा जा रहा है तो पुलिस कर्मियों ने जवाब नहीं दिया। वही उनका बेटा राजा प्रमाणिक जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज का एक छात्र है, जब उसने पुलिस कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों जवाब देने की जगह उल्टा ही पीटने लगा, साथ ही लड़के के माँ को डंडे से पीटा। वही मुंह दबाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
पीड़ित महिला के बेटे ने लगाया आरोप
राजा प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि आदित्यपुर थाना पुलिस जबरन मुझे पकड़ कर ले गई और हाजत में बंद कर दिया। हाजत में बंद करने के साथ ही पुलिस कर्मियों ने थाने में कहा कि तुमको बहुत वीडियो बनाने का शौक है मैं तुम्हारे पेंट खोलकर यही वीडियो बनाऊंगा उन्होंने बताया कि रात भर थाने में रखने के बाद सुबह छोड़ दिया गया।
अश्लील बर्ताव के कारण पीड़ित परिवार का जीना हुआ बेहाल
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया की अश्लील बर्ताव के कारण ना तो हम सही से अपनी जिंदगी जी पा रहे हैं और ना ही मेरा बेटा सही से पढ़ाई कर पा रहा हैं, समाज में किसी के सामने मुँह भी नहीं दिखला पा रहे हैं। जहर खाने तक की नौबत आ चुकी है। उन्होंने बताया कि पूरी घटना का वीडियो क्लिप मौजूद है। पुलिस द्वारा किसी भी झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर सकते हैं। फिलहाल इस घटना से स्थानीय महिलाओं में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
क्या कहा थाना प्रभारी ने
आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि माला प्रमाणिक के पति का नाम पेटू प्रमाणिक है जिनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं कई बड़े-बड़े अपराधियों को घर में बुलाकर बैठकी करवाने की पुलिस को सूचना मिली हैं । पुलिस क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए गई थी। जहां पेटू प्रमाणिक द्वारा घर में रखे पालतू कुत्ते को छोड़ दिया गया जिससे पालतू जानवर पुलिस पर ही झपट्टा मार दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com