

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, आसनसोल रेल प्रशासन की ओर से रविवार की सुबह बराकर शहर के 68 और 66 नंबर वार्ड में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई आसनसोल नगर निगम की एमआइसी इंद्राणी मिश्रा और ब्लांक अध्यक्ष के नेतृत्व में बराकर आरपीएफ बैरक के समक्ष भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।

आसनसोल रेलमडंल अंतर्गत बराकर रेल क्वार्टर में अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व घोषणा के अनुसार सीतारामपुर सेक्सन इंजीनियर शिव कुमार, आइओ डब्ल्यू सीतारामपुर स्पेशल राजेन्द्र कुमार, सीतारामपुर जीआरपी प्रभीरी श्री आझा, बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास, बराकर आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हवांसिंह जाखड़ के नेतृत्व में आसनसोल आरपीएफ कि रिजर्व कंपनी के जवान, दलबदल के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को तैयार थे।

इस बीच आसनसोल नगर निगम एमआइसी इंद्राणी मिश्रा टीएमसी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर दलदल के बराकर आरपीएफ बैरक के समक्ष धरना-प्रदर्शन पर बैठ गई। इस बीच कुछ हीं देरी के कुल्टी ब्लॉक त्तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन रॉय भी घटनास्थल पर पहुंच धरना-प्रदर्शन में शामिल हो गए। इस दौरान इंद्राणी मिश्रा ने रेलवे की जमीन से बेदखल होनो वाले के सर्मथन में पुर्नवास की मांग को लेकर नारेबाजी करने लग गई। उन्होंने कहां कि यहां मोदी और जोगी की सरकार नहीं हैं जो बुलडोजर चलाकर सरकार चलाएंगे। यहां दीदी की सरकार हैं, यहां बिना पुनर्वास के किसी को नहीं हटाया जायेगा। यहां के विधायक अदृश्य नेता हैं जो कभी कभी दर्शन देते हैं।
इस दौरान बराकर आरपीएफ थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज हवांसिंह जाखड़ और बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास के साथ इंद्राणी मिश्रा की कइ बार बातचीत हुई, लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पाया। स्थानीय भाजपा विधायक डाक्टर अजय पोद्दार के पहुंचने पर टीएमसी समर्थक भाजपा के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए तो दूसरी ओर भाजपा समर्थक टीएमसी के विरुद्ध नारेबाजी करने लग गए। इस बीच दोनों दल के बीच नोकझोंक होने लगी और माहौल गर्म हो गया। बराकर आरपीएफ इंस्पेक्टर हवांसिंह जाखड़ और बराकर फाड़ा प्रभारी सुकांत दास ने मिलकर दोनों पक्ष को समझा बुझाकर शांत करवाया।
आरपीएफ बैरक के समक्ष डीआरएम से विधायक ने बातचीत कर उन्होंने बताया कि विस्थापितो के बीस दिन का समय दिया गया हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेलवे की जमीन पर सैकड़ों लोग अतिक्रमण कर के रह रहे हैं। जिनके पास अधार कार्ड, भोटर कार्ड समेत सभी सरकारी कागजात हैं। राज्य सरकार का दायित्व बनता हैं कि ऐसे लोग को बंगाल सरकार की जमीन पर बसाया जाए। जिससे रेल कोरिडोर का कार्य आरंभ हो सके। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहां कि टीएमसी सिर्फ नारेबाजी करती हैं विकास का काम नहीं करती हैं आज बाधा के कारण विकास की कइ परियोजना बाधित होकर रखी हैं । लगभग तीन घंटे तक चला धरना-प्रदर्शन दोपहर एक बजे दोनों नेताओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। इंद्राणी मिश्रा ने कहा कि रेल अधिकारियों से बातचीत हुई हैं। टीएमसी का उच्च नेतृत्व आसनसोल में अधाकारियों से बातचीत कर समस्या का हल करेगा और जब तक पुनर्वास नहीं होता किसी को नहीं हटाया जायेगा और अतिक्रमण के खिलाफ होने वाली कार्रवाई स्थगित कर दी गई। वहीं विधायक ने कहां पुनर्वास को लेकर जिला के डीएम और राज्य सरकार को पत्र लिखा जा रहा हैं।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com