
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 20 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. इन 20 सीटों में से 19 वर्तमान में आम आदमी पार्टी के पास हैं, जबकि गांधी नगर की सीट पर अभी भी बीजेपी का विधायक है.
दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने इन 20 सीटों में से 18 पर नए प्रत्याशी उतारे हैं, जो कि पार्टी के लिए एक नई पहल मानी जा रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी अपने पुराने क्षेत्र पटपड़गंज से चुनाव नहीं लड़ेंगे और जंगपुरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे. मनीष सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से अवध ओझा को पार्टी ने टिकट दिया है.

दूसरी सूची में केवल दो सीटिंग विधायकों—राखी बिडलान, मनीष सिसोदिया —को दोबारा टिकट मिला है. दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान मंगोलपुरी की पारंपरिक सीट की बजाय मादीपुर से चुनाव लड़ेंगी. पिछले चुनाव में 5 विधायकों के टिकट बदलने के बाद इस बार 18 के टिकट कट गए हैं, जो पार्टी की नई रणनीति का संकेत देते हैं.

AAP ने इनपर जताया भरोसा: आम आदमी पार्टी ने दूसरे उम्मीदवारों की सूची में नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसवीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी, पटेल नगर से प्रवेश रतन, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधीनगर से नवीन चौधरी, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी, और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को भी मौका दिया है.
पटपड़गंज की जगह जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट मिलने पर मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का तहे दिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी. मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूँ, राजनीतिज्ञ नहीं. पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था. जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती . एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है. मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूं, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया. मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है. पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है: दिल्ली को और बेहतर बनाना- मनीष सिसोदिया
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
