
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 के बीच परीक्षण की गई 2,988 दवाएं मानक गुणवत्ता की नहीं मिलीं। इस दौरान 282 दवाएं नकली मिलीं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लिखित उत्तर में कहा कि इस अवधि में 1,06,150 दवा नमूनों का परीक्षण किया गया। नकली या मिलावटी दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण के लिए 604 मुकदमे चलाए गए।
*स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार*

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में प्रश्न के उत्तर में कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार करने का उद्देश्य बुजुर्गों की परेशानियों का समाधान करना है।

सरकार ने बुजुर्गों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का विस्तार किया। इसके तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। आयुष्मान वय वंदन कार्ड के बारे में अधिक पूछताछ के लिए लाभार्थी हेल्पलाइन 1800-110-770 पर मिस्ड काल दे सकते हैं। योजना के तहत सामान्य सर्जरी, हड्डियों की बीमारियों, दिल की बीमारियों, कैंसर कई बीमारियों का कैशलेस इलाज संभव होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में दी जाने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में मानसिक स्वास्थ्य को भी जोड़ा गया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मानसिक इलाज करवाया जा सकता है।
जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार ने 1.73 लाख से अधिक उप स्वास्थ्य केंद्रों (एसएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अपग्रेड किया है। देश के 767 जिलों में जिला अस्पतालों में मानसिक बीमारी का पता लगाने, प्रबंधन और इलाज की सुविधा दी गई है।
उन्होंने आगे कहा, “22 नवंबर, 2024 तक, 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 53 टेली-मानस सेल स्थापित किए हैं।
टेली-मानस सेवाएं 20 भाषाओं में उपलब्ध हैं। सरकार ने 10 अक्टूबर, 2024 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर टेली-मानस मोबाइल एप शुरू किया था। इस एप को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता के लिए विकसित किया गया है।”
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
