
*धनबाद :* झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को धनबाद के झरिया विधानसभा में बंद पड़े आरएसपी कॉलेज और करकेंद नेहरू पार्क में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए उन्होंने लोगों से वोट मांगे. जबकि नेहरू करकेंद पार्क में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए सभा को संबोधित किया.
झरिया में सभा के संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जाति और हर वर्ग को सम्मान देने का काम किया है. सभी लोगों के हाथों में एक मोटी कमाई आती है. यह पीएम मोदी की देन है. पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल गए हैं. पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है. प्रभु श्री राम जो 500 साल से टेंट के नीचे बैठे थे. देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री आए जिन्होंने हमारी आस्था को सम्मान देते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया है.

झरिया में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ईटीवी भारत)

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि संविधान समाप्त हो जाएगा, लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. उनसे पूछना चाहता हूं कि साढ़े पांच महीने हो गए हैं, किसका अधिकार छीना गया और किसका अधिकार समाप्त हो गया है. कौन सा लोकतंत्र खत्म हुआ है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमारी बहन रागिनी सिंह के लिए घर-घर जाना है, लोगों से उनके लिए वोट की अपील करनी है.वहीं करकेंद नेहरू पार्क में धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए चुनावी सभा को भी चिराग पासवान ने संबोधित किया. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यह कहते हैं कि संविधान को बदलने की साजिश चल रही है, उसे समय यह कहां थे. जब 1975 में आपातकाल लगा था. उसे समय संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया गया था. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है ना तो आरक्षण को कोई खतरा है और ना ही संविधान को कोई खतरा है.
धनबाद में सभा को संबोधित करते हुए (ईटीवी भारत)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर खतरा है तो ऐसे विपक्षी दलों के नेताओं से हम सभी को खतरा है. हमारे वर्तमान को खतरा है और हमारे भविष्य को भी खतरा है. जितनी गरीब की कल्याणकारी योजनाएं हैं सभी बंद कर दी गई हैं. यह लोग नहीं चाहते हैं कि कोई गरीब मुख्य धारा के साथ जुड़े. विपक्षी दल नहीं चाहते हैं कि समाज के वंचित लोग मुख्य धारा में आकर सम्मान पाए.
चिराग पासवान ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर संसद में नहीं लगने दी. जबकि उनके परिवार के तीन-तीन नेताओं की तस्वीर संसद में लगी है. भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर को इन्होंने भारत की संसद में नहीं लगने दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन करते हैं तो इनको तकलीफ होती है.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
