
पुटकी।पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा मार्केट में असमाजिक तत्वों ने दिन के उजाले में फोटो विजन दुकान में घूंस कर 3,30बजे तोड़फोड़ मारपीट व नकद छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। घटना के सबंध में पीड़ित दुकानदार ने पुटकी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध उचित करवाई की मांग की है।आवेदन में कहा गया है कि बैंक ऑफ इंडिया पुटकी स्थित ओझा मार्किट में स्टूडियो फोटो विजन नामक मेरा प्रतिश्ठान है जहां आज दोपहर 3,30 बजे नशे की हालत में दो तीन लड़के एक पिकअप वैन से उतरकर मार्किट में घूँसे जिसका लारी न JH10CM 0661है।ने घुसकर मेरे दुकान का साईन बोर्ड गिरा दिया और मेरे बगल में स्थित सुनील कुमार तिवारी के दुकान का शीशा तोड़ने का प्रयास करने लगा पहले प्रहार में शीशा नही टूट पाया तब सुनील कुमार तिवारी ने बाहर आकर उनलोवों को रोकने का प्रयास किया तो वे लोग सुनील के साथ हाथापाई करने लगे और उसी दौरान सुनील के पाकेट से नकद राशि निकल लिया जो 5000, पांच हजार रु था।तबतक अगल बगल के लोग जुट गए और मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे किन्तु वे लोग नही माने और जो सामने जाए उसी के साथ वे लोग लड़ने लगे।आवेदन में आगे यह कहा गया है कि मामला बिगड़ता देख मैने तुरंत थाना जाकर मामले की लिखित सूचना थाना को दी एवं जब मैं थाना से वापस गया तो देखा कि उनलोगों ने और 15/20 अन्य साथियों को बुला लिया।इसी क्रम में मामला शांत करने गए रोहित सिंह चौधरी पिता उमेश चौधरी को किसी धारदार चीज से जख्मी कर दिया जिससे उसके नाक और पीठ में काफी चोट लग गया है।उनलोगों मे से एक लड़के को लोगो ने पकड़कर थाना पहुंचा दिया है।इसके बाद वे सभी घटना स्थल से भाग गए।पीड़ित ने इस सबन्ध में थाना प्रभारी से उचित करवाई की मांग की है।वही इस घटना को लेकर चिंतित पुटकी चेम्बर के अध्यक्ष हीरा शर्मा ने बतलाया कि आये दिन यहाँ दुकानदार पर हमले हो रहे है जो काफी गलत है।उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की एवं साथ ही कहा कि यदि पुलिस प्रशासन जल्द न्याय नही दिलाती है तो पुटकी चेम्बर एक दिवशीय बाजार बंद कर विरोध जताएगी उसके बाद भी यदि न्याय नही मिलता है तो उग्र आंदोलन होगा।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
