

बिहटा में स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इंडियन असोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायलॉजी बिहार चैप्टर-24 के द्वारा अस्पताल से अधिग्रहित संक्रमण को लेकर आयोजित दो दिवसीय माइक्रोकोन – 2024 का “बदलते परिदृश्य और नई चुनौतियां” विषय पर पहला वार्षिक कॉन्फ्रेंस का समापन हुआ। शनिवार के कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के संस्थापक मदन मोहन सिंह, निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह, आईएएमएम बिहार चैप्टर की अध्यक्ष डॉ नम्रता कुमारी, सचिव डॉ. प्रियंका नारायण दीपप्रज्वलन से समापन किया। संस्थान के वरिष्ठ एवं अनुभवी माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर शंकर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा सम्मानित किया। शंकर प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार भारत देश का सुप्रसिद्ध मधुमेह का डॉक्टर है। जिससे ऑनलाइन भी कंसल्ट कर सकते हैं। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में प्रोफेसर है। वहीं आनंद कुमार की पुत्री 2024 बैच नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी की छात्रा है। शंकर प्रसाद के साथ पुत्र और पोती नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पतालों में फैलने वाली संक्रमण नियंत्रण के लिय सशक्त रणनीतियों को अपनाने की आवश्कयता है। एचएआई से निबटने के लिये न केवल तकनीकी समाधान आवश्यक है बल्कि अस्पतालों की नीतियों और प्रक्रियाओं में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। वही संस्थान के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने “बदलते परिदृश्य और नई चुनौतियां” विषय पर आयोजित पहला वार्षिक कॉन्फ्रेंस माइक्रोकोन- 2024 को संक्रमण को लेकर एक बेहतर प्रयास बताते हुए कहा कि अब हर वर्ष इस तरह का सेमिनार इस संस्थान में आयोजित किया जाएगा।
वही निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने आगत अतिथियो का अंगवस्त्र एवं मेमोंटू देकर स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सेमिनार में देश के भिन्न भिन्न हिस्से के चिकित्सक भाग लेते है। इससे चिकित्सक आपस मे मिलकर अपने अपने अनुभव को साझा करने एवं समस्या का निदान करने का बेहतर अवसर प्रदान होता है। वही डॉ प्रियंका नारायण, डॉ मुकेश कुमार, डॉ अनुपमा सिंह, डॉ अशोक शरण, डॉ अरबिंद प्रसाद, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ अजित गुप्ता, आदि ने एचएआई के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध, तकनीकी प्रगति और चुनौतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस अवसर पर डॉ शंकर प्रसाद, डॉ यशवंत कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ शिवेन्द्र कुमार साही, डॉ दे हरिलाल महतो, डॉ उमेश शर्मा, डॉ सुरेश नारायण शर्मा डॉ एनिमा एक्सेस, डॉ सतेंद्र एन सिंह, डॉ रंजन कुमार श्रीवास्तव सहित देश के कई चिकित्सक शामिल थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com