
लोयाबाद। कनकनी कोलियरी अंतर्गत राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के ओबी डंपिंग स्थल पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। डंपिंग से लुढ़का भारी मलबा चट्टान लोयाबाद 5 नंबर के करीब स्थित प्राचीन शिव मंदिर से टकरा गया, जिससे मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई।
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण अत्यंत आक्रोशित हो उठे और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल ओबी डंपिंग कार्य को बंद करा दिया।

डंपिंग कार्य रोका गया
-
कंपनी का आश्वासन: धार्मिक तनाव जैसी स्थिति बनने के बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से सुनील सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंदिर की मरम्मति पूरी तरह कंपनी की जिम्मेदारी है, और काम तुरंत शुरू कराया जा रहा है।
-
ग्रामीणों की चेतावनी: आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि धार्मिक स्थल पर किसी भी तरह की क्षति असहनीय है।
आबादी और आस्था का सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी लगातार घनी आबादी के बीच ओबी डंपिंग कर रही है और स्थानीय लोगों की सुरक्षा तथा धार्मिक आस्था की कोई परवाह नहीं की जा रही है।

-
पुरानी चेतावनियाँ: ग्रामीणों ने याद दिलाया कि फरवरी 2024 में भी डंपिंग का विरोध किया गया था और चेताया गया था कि यह क्षेत्र आबादी वाला और मंदिर के समीप है।
-
प्रबंधन पर आरोप: ग्रामीणों के अनुसार, बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा झूठे मुकदमे का भय दिखाकर जबरन डंपिंग का काम जारी कराया गया था।
हरियाली को भारी नुकसान
ग्रामीणों ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर भी गंभीर आरोप लगाए:
-
पेड़ों को दबाया: उन्होंने कहा कि ओबी डंपिंग से प्राकृतिक हरियाली खत्म हो रही है। जिंदा पेड़ों को रात में ओबी डालकर दबा दिया जा रहा है, जिससे हजारों पेड़ ओबी में दबकर मर गए हैं।
-
वन विभाग का कार्य: ग्रामीण कांग्रेस नेता डब्लू पासवान व भाजपा विधयाक प्रतिनिधि बीरेंद्र पासवान ने बताया कि 2020 में वन विभाग द्वारा लगाए गए लगभग 10,000 पौधे नष्ट हो चुके हैं।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन और बीसीसीएल से तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की मांग की है:
-
घनी आबादी वाले क्षेत्र में ओबी डंपिंग तुरंत रोकी जाए।
-
क्षतिग्रस्त शिव मंदिर की मरम्मति जल्द से जल्द पूरी की जाए।
-
हरियाली और पेड़ों को बचाने के लिए ओबी डंपिंग क्षेत्र बदलने का निर्देश दिया जाए।
-
स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता डब्लू पासवान, मनोज पासवान, सजंय ठाकुर, पवन श्रीवास्तव, शर्मिला देवी, सीमा सिसोदिया, कल्पना कुमारी, इरशाद मंसूरी, विकास कुमार यादव, अजय कुमार धर्मेंद्र कुमार, सुजीत कुमार आदि लोग शामिल थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
