

हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक सेवा कार्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान मोदी जी की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें उनके जीवन संघर्ष, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के योगदान को विस्तार से दर्शाया गया।
पूर्व सांसद श्री यदूनाथ पाण्डेय जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक यादव जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुदेश चन्द्रवंशी जी, केपी ओझा, हरिश श्रीवास्तव जी, जिला मंत्री श्री कुणाल दुबे, सुमन सिन्हा, दामोदर सिहं,अजीत चन्द्रवंशी जी, तनवीर समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री जी की जीवन यात्रा से प्रेरणा ली और उनके आदर्शों को आत्मसात कर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही इस अवसर पर कार्यालय परिसर में केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, रेणुका साहु, सत्यभामा जी, परमेश्वर यादव, बिरजू रवि, पंडल गोप, अमृत पासवान, राम अवतार शर्मा, राजेश गुप्ता, शिवपाल यादव, विश्वर प्रसाद, विरेन्द्र ओझा, चौधरी साहु, नरेश साव, दिलीप गोप, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, विनोद सिंह, महावीर सिंह, मुखिया नारायण साव, मोहन प्रसाद, अजय तुरी, मुखिया दिलीप पासवान, पूर्व मुखिया दिलीप रवि, मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष अरूण राणा, सुबोध सिन्हा, फुलवा कच्छप, गुडिया देवी , जयप्रकाश सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन संघर्ष, सेवा और समर्पण का प्रेरणादायी उदाहरण है। उन्होंने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की और सेवा भाव से समाज व राष्ट्र की सेवा में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com