
गोविंदपुर, धनबाद: सेवा, करुणा और मानवता की भावना का विस्तार करते हुए लायंस क्लब गोविंदपुर कोयलांचल को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल, जिला 322A, रीजन–III, ज़ोन–A के अंतर्गत आधिकारिक रूप से चार्टर प्रदान कर दिया गया है। यह चार्टर 24 अक्टूबर 2025 को जारी हुआ था।
आज, 09 नवंबर 2025 को होटल रेडिसन, बैंक मोड़, धनबाद में आयोजित द्वितीय कैबिनेट मीटिंग के दौरान जिला गवर्नर एवं कैबिनेट टीम द्वारा इस नवगठित क्लब का भव्य स्वागत, बधाई एवं प्रशंसा की गई।

नए क्लब से बढ़ी उम्मीदें

इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला गवर्नर ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा:
“लायंस क्लब गोविंदपुर कोयलांचल, समाज सेवा की नई ऊर्जा और नई प्रतिबद्धता लेकर आया है। हमें विश्वास है कि यह क्लब ‘Serve with Compassion’ (करुणा के साथ सेवा) के वैश्विक आदर्श को वास्तविक रूप में धरातल तक पहुँचाएगा।”
अध्यक्ष ने बताया लक्ष्य
क्लब के गठन का श्रेय चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. शर्मा के अथक प्रयासों को दिया गया। उनके साथ चार्टर सचिव लायन राम चन्द्र मिश्र, चार्टर कोषाध्यक्ष लायन माधन चन्द्र दासौंधी, और अन्य चार्टर सदस्यों का योगदान भी अमूल्य रहा।
चार्टर अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. शर्मा ने क्लब का लक्ष्य स्पष्ट करते हुए कहा:
“हमारा लक्ष्य है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, रक्तदान, नेत्रदान, और मानवीय सहयोग के क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य हों। लायंस क्लब गोविंदपुर कोयलांचल, सेवा की भावना को जमीनी स्तर तक पहुँचाकर परिवर्तन का प्रतीक बनेगा।”
इस क्लब के गठन में स्पॉन्सरिंग क्लब—लायंस क्लब बाघमारा—का विशेष सहयोग रहा, जिसने मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान किया। यह गठन धनबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में समाजसेवी कार्यों की गति को तेज करेगा।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
