• Wed. Sep 24th, 2025

सहायता समूह की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन पर विशेष महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

ByBubly Singh

Feb 12, 2024

हज़ारीबाग: ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी (JSLPS) द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन तथा समूह की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के उ‌द्देश्य से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का एक्सपोजर व क्षमता संवर्धन शिविर सह महासम्मेलन का आयोजन आज 12 फ़रवरी को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन माननीय विधायक बरही उमा शंकर अकेला,माननीय विधायक बरकट्ठा अमित यादव, उपायुक्त नैंसी सहाय, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी, बगोदर विधायक प्रतिनिधि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में *बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने उपस्थित सखी मंडल की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर सरकार ने कई योजनाएं बनाई है। महिलाओं को सशक्त करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार नित नए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

महिलाओं को पशुपालन, दुकान आदि की व्यवस्था के लिए कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराई जा रही है ताकि राज्य की महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। फूलो झानो आशिर्वाद योजना के माध्यम हड़िया दारू के व्यवसाय के दलदल में शामिल महिलाओं को पचास हजार के ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने का आधार दिया गया है। 1 से लेकर 12वीं कक्षा में विद्यार्थियों को छात्रवृति योजना से जोड़ने का कार्य राज्य सरकार ने किया है।
बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि सखी मंडल की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएचजी समूह से महिलाओं को जागरूक, सशक्त करने के लिए स्थानीय उत्पादों को निर्मित करने एवं इसके लिए प्रशिक्षित कर मार्केटिंग करने सहित ब्रांडिंग करने की आवश्यकता बताई।

उन्होंने आर्थिक उन्नति के साथ-साथ सामाजिक रूप से भी समृद्ध करने पर बल दिया जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि महिलाएं समाज में बदलाव का वाहक बने समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा सखी मंडल का राज्य स्तरीय एक्स्पोज़र व क्षमता संवर्धन शिविर सह महिला महासम्मेलन महिलाओं को सशक्त करने की ओर एक सराहनीय पहल है। सखी मंडल की महिलाओं ने अपने हुनर और जज्बे से अनेक उल्लेखनीय कार्य कर अपने जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रयत्नशील है।

उन्होंने इनकी मेहनत को रेखांकित करते हुए कहा कि समूह की महिलाएं एक जुट होकर अपने कार्यों को बखूबी निभा रहीं है साथ अपने परिवार का भरण पोषण समानजनक रुप से कर रही है। इनके उज्जवल भविष्य के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं लाई है। जिला प्रशासन भी इनके समूचित विकास के लिए निरंतर सहयोग करेगा।

*कार्यक्रम का उद्देश्य*

विभिन्न आजीविका माध्यमों को एक्सपोजर देना, महिलाओं का क्षमता वर्धन और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। यह कार्यक्रम इन महिलाओं के लिए अपनी सफलता की कहानियों, उल्लेखनीय कार्य,चुनौतियों और नवीन समाधानों को साझा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी, साथ ही अपने सहयोगियों एवं सहकर्मियों से सीखने का अवसर प्रदान करना है।
*महिला समूहों के बीच स्वीकृत ऋण का चेक का वितरण
इस कार्यक्रम के माध्यम से 7838 सखी मंडल की महिलाओं महिला समूह को कैश क्रेडिट लिंकेज के तहत 2,38,57,00,000 रु एवं 1671 सखी मंडल की महिलाओं के बीच चक्रीय निधि एवं सामुदायिक निवेश निधि के माध्यम से 56,91,00000 रु ऋण का चेक वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों,लखपति दीदियों को उनके कार्य क्षेत्र अन्तर्गत सम्मानित किया गया।
मौके पर “समूह से समृद्धि की ओर” नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *