

दारू थाना में आगामी पर्व रामनवमी, ईद सरहुल सौहार्दपूर्ण रूप से मानने को लेकर एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद के अध्यक्षता में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक का संचालन दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने किया। बैठक में दारू थाना क्षेत्र के कई गांव से गण मान्य लोग शामिल हुए। दारू प्रखंड में रामनवमी जुलूस पर पुलिस की निगाह रहेगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम अभी से ही किए जा रहे है। उन सभी रास्तों का सत्यापन किया जाएगा, जिससे जुलूस गुजरेगा। यह बातें शनिवार को दारू थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करना है, किसी भी हालत में डीजे साउंड नहीं बजाना है। सभी संवेदनशील इलाकों कि अभी से स्क्रीनिंग की जा रही है। जिन रास्तों से जुलूस गुजरेगा, उसका मुआयना किया जाएगा। शांतिपूर्वक त्यौहार संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अखाड़े के सदस्य और पूजा कमेटी भी पूरा प्रयास करेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक बातें फैलाने वाले लोगों पर भी निगाह रहेगी। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई सूचना प्राप्त होती है या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी नजर आती है, तो तत्काल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दें। जितने भी अखाड़ेधारी है वह निश्चित मार्ग पर ही जुलूस निकाले। सारे अखाड़ा धारी से आग्रह किए कि अपना टी-शर्ट पर अखाड़े का नाम लिखवा ले। तो प्रशासन को पहचानने में दिक्कत नहीं होगा। बैठक के दौरान दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने कहा कि दारू प्रखंड में सभी समाज के लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी,सरहुल और ईद का त्योहार मनाएं। ऐसा कोई कार्य न करें। जिससे किसी भी समाज को आहत पहुंचे। जुलूस में ना तो उन्माद फैलाने वाले गाने बजाएं और ना ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें। दारू अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने बतलाया कि दारू प्रखंड हमेशा शांतिपूर्ण से पर्व संपन्न होता है। इस बार भी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करना सभी का दायित्व है। सभी मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व बनाएं। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बतलाया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा सबसे अधिक भीड़ लगने वाले स्थान पर प्रशासन का कड़ा नजर रहेगा। हिंसा भड़काने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। त्यौहार में नशा पर रोक लगाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि वॉलिंटियर्स और पूजा कमेटी यह ध्यान रखें की कोई भी व्यक्ति नशे में धुत्त होकर जुलूस में शामिल न हो। अगर ऐसा कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल थाने ले जाया जाएगा। दारू, जबरा, पेटो , हरली ,तिलैया, झुमरा चौक, दीपू चौक में पुलिस की मौजूदगी रहेगी।
*पूजा कमिटी तैयार रखें वॉलिंटियर्स*

एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने कहा की पूजा कमेटी अपना वॉलिंटियर्स तैयार रखें। थाने में लाइसेंस के साथ अपने एक दर्जन वॉलिंटियर्स का नाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराएं। जरूरत पड़ने पर पुलिस उनसे भी संपर्क कर सकती है। जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स अलर्ट रहे ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

*झुमरा चौक का स्ट्रीट लाइट हों दुरुस्त: प्रमोद राम*
शांति समिति की बैठक में जिनगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद राम ने स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने की मांग उठाई। क्योंकि झुमरा चौक में सभी अखाड़ाधारी पहुंचते हैं। पूरा अंधेरा रहता है जुलूस के दौरान हादसा होने की संभावना है। तुरंत एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने संज्ञान लिया और उन्होंने आश्वासन ही नहीं दिया। बल्कि पूर्ण रूप से विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट को ठीक कर दिया जाएगा। बैठक में एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, दारू थाना प्रभारी सफीक खान, सब इंस्पेक्टर मदन मुंडा, दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद, दारू अंचल अधिकारी राम बालक कुमार,हरली पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, रामदेव पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, हरली पंचायत के वर्तमान मुखिया फरजाना खातून, ईरगा पंचायत के वर्तमान मुखिया अनीता देवी, संजीत कुमार, प्रमोद राम, अभिषेक कुमार, रामनारायण कुशवाहा,विक्की कुमार, शैलेश प्रसाद,कैलाश प्रसाद, रिंकू कुमार, रविंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद कई पत्रकार गण वरिष्ठ पत्रकार राजन सिन्हा , महेश साव, दिनेश प्रसाद,रौशन सिन्हा, युवा पत्रकार कुमार विषेक विद्यार्थी, आलोक कुमार दास, पप्पू ठाकुर, सुनील यादव, धीरज पुरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com