

लखीसराय (सुजीत कुमार)- बिहार दैनिक यात्री संघ BDPA की राज्य कार्यकारिणी करने की बैठक दिनांक 1 अप्रैल 2025 बिहार राज्य पुल निर्माण निगम कर्मचारी संघ के कार्यालय पटना में संघ के पिछले 33वे राज्य सम्मेलन हाजीपुर में निर्वाचित अध्यक्ष के बी राय की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यों का स्वागत करने के बाद संघ के महामंत्री सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज ने पिछली बैठक की बाद से लेकर आज तक हुई संघ के कार्यकलापों की वोटिंग पेश किया। संघ के मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास,दिलीप कुमार साह, जमुना प्रसाद, नागेश्वर पासवान, अशोक यादव,भरत भूषण झा, मुकेश पांडे, निरंजन कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। सर्व सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रेलवे यात्री दैनिक यात्री की विभिन्न समस्याओं यथा ट्रेनों का ठहराव ट्रेन की बोगी की साफ सुथरा, शौचालय एवं पानी की सुविधा, बैठने की सीट पर गद्दी, प्लेटफार्म पर पैदल ऊपरी पुल, लिफ्ट, एक कलेक्टर शुद्ध पेयजल, पॉकेट मार एवं मोबाइल चोरों से सुरक्षा, समय पर ट्रेनों का परिचालन, टिकट खिड़की एवं आरक्षण खिड़की पर भीड़ कम करना, समान ट्रेनों की संख्या बढ़कर गरीबी एवं आम जनता को राहत प्रदान करना, कोरोना कॉल में वापस लिए गए सीनियर सिटीजन कंसेशन तथा ट्रेनों के ठहराव को फिर से लागू करना तथा रेल यात्री के माध्यम से वापसी भाईचारे एवं सदभाव को बढ़ावा सहित 10 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अंतर्गत पांचो डिविजन दानापुर सोनपुर समस्तीपुर धनबाद एवं दीनदयाल उपाध्याय नगर में जुलाई अगस्त माह में प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया जाएगा। BDPA के संविधान के अनुसार प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल में महाधिवेशन अनिवार्य है हमारा 33वे सम्मेलन का तीसरा वर्ष 2025 चल रहा है इसलिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा दिवाली एवं छठ पूजा के बाद नवंबर 2025 के संघ का महाधिवेशन पटना में आयोजित किया जाएगा। जिसमें ECR के पांचो पर प्रमंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के दैनिक यात्री सैकड़ो की संख्या में भाग लेंगे। महाधिवेशन माननीय मुख्यमंत्री बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश उनको ज्ञापन सोपा जाएगा। लगभग 4 घंटे तक मीटिंग की कार्यवाही चली अंत में अध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यवाही समाप्त की गई।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com