
नबीनगर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
नवीनगर (औरंगाबाद):

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनतादल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी चेतन आनंद के पक्ष में जनसमर्थन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गांव-गांव, टोला-टोला और कस्बों में चेतन आनंद के समर्थन में जनता का सैलाब उमड़ रहा है। हर वर्ग के मतदाता—चाहे युवा हों, महिलाएं हों या बुजुर्ग—सभी उनके पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं।

चेतन आनंद ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “सुशासन के संकल्प” को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता दी जाएगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान चेतन आनंद ने ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि सरकार बनने पर हर पंचायत में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने कहा कि जेडीयू की सरकार ने बिहार में विकास की मजबूत नींव रखी है, और अब समय है उस नींव को और सशक्त बनाने का। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चेतन आनंद जमीन से जुड़े हुए नेता हैं
और वे हर वर्ग की आवाज़ उठाने का साहस रखते हैं। एक युवा समर्थक ने बताया—“हम लोग चेतन आनंद जी को इसलिए समर्थन दे रहे हैं क्योंकि वे हमारे क्षेत्र के विकास के लिए ईमानदारी से काम करना चाहते हैं।”महिलाओं ने भी उनके प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है और चेतन आनंद उस दिशा को और आगे ले जाएंगे।”जेडीयू कार्यकर्ताओं का कहना है
कि पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय है और जनता के बीच चेतन आनंद की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है,
लेकिन जनता के उत्साह और जनसैलाब को देखकर यह साफ़ दिखाई दे रहा है कि चेतन आनंद के पक्ष में मजबूत लहर बन चुकी है। जेडीयू का “विकास का एजेंडा” लोगों को आकर्षित कर रहा है और चेतन आनंद का सरल, मिलनसार स्वभाव उन्हें जनता के दिलों में जगह दिला रहा है।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

