

रिपोर्ट:– चंचल गोस्वामी
धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर बनने वाले 5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद ढुलु महतो ने किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे अगले ढाई सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फ्लाईओवर निर्माण का ठेका ‘जीत एशिया कंपनी’ को सौंपा गया है।


शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। मौके पर लोगों ने सरकार की नीति के अनुरूप ठेका कंपनी से 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग रखी। सांसद ढुलु महतो ने इस मांग का समर्थन करते हुए कंपनी प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार दिया जाए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता न करने की भी सख्त हिदायत दी।

मीडिया से बात करते हुए सांसद ढुलु महतो ने बताया कि गोविंदपुर फ्लाईओवर के साथ-साथ धनबाद को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि धनसार से गोविंदपुर तक बनने वाले एक अन्य फ्लाईओवर प्रोजेक्ट, जिसे पहले अस्वीकृत कर दिया गया था, उसे पुनः स्वीकृत करवाने का प्रयास जारी है।
इसके अलावा, गया पुल के चौड़ीकरण और मटकुरिया से विनोद बिहारी चौक तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना का शिलान्यास भी जल्द ही किया जाएगा। सांसद ने विश्वास जताया कि इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से धनबाद की जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी, जिससे सुरक्षित और सहज आवागमन की सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
