

26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा.
26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा. इससे ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे से नहीं बल्कि दूसरी टीमों से मैदान पर दो-दो हाथ करेंगी. 25 जनवरी को टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों ही अपने मुकाबले खेलने वाली हैं. जहां भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम टेस्ट मैच के लिए मैदान में होगी. आइए जानते हैं कि दोनों के ये मैच कहां और कब से होंगे?
वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था. अब दूसरे और आखिरी मैच की शुरुआत शनिवार, 25 जनवरी सुबह 10 बजे से होगी. ये मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान आत्मविश्वास से भरी हुई है. शुरुआती मैच में पाकिस्तानी स्पिनर्स ने शानदार बॉलिंग की थी. अब पाकिस्तान की नजरें वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ करने पर टिकी हैं. वहीं वेस्ट इंडीज अपनी साख बचाने के लिए दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी

There is no ads to display, Please add some





गणतंत्र दिवस से पहले भारत और पाकिस्तान के मैच, मैदान पर होंगे बाबर-सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज
26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा. इससे ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे से नहीं बल्कि दूसरी टीमों से मैदान पर दो-दो हाथ करेंगी. 25 जनवरी को टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों ही अपने मुकाबले खेलने वाली हैं