• Mon. Sep 22nd, 2025

गणतंत्र दिवस से पहले भारत और पाकिस्तान के मैच, मैदान पर होंगे बाबर-सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज

ByAnand Kumar

Jan 24, 2025 #cricket

26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा.

26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा. इससे ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे से नहीं बल्कि दूसरी टीमों से मैदान पर दो-दो हाथ करेंगी. 25 जनवरी को टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों ही अपने मुकाबले खेलने वाली हैं. जहां भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी तो वहीं पाकिस्तानी टीम टेस्ट मैच के लिए मैदान में होगी. आइए जानते हैं कि दोनों के ये मैच कहां और कब से होंगे?antarkatha.com
वेस्ट इंडीज से भिड़ेगी पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में वेस्ट इंडीज से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था. अब दूसरे और आखिरी मैच की शुरुआत शनिवार, 25 जनवरी सुबह 10 बजे से होगी. ये मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान आत्मविश्वास से भरी हुई है. शुरुआती मैच में पाकिस्तानी स्पिनर्स ने शानदार बॉलिंग की थी. अब पाकिस्तान की नजरें वेस्ट इंडीज का सूपड़ा साफ करने पर टिकी हैं. वहीं वेस्ट इंडीज अपनी साख बचाने के लिए दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी


There is no ads to display, Please add some
गणतंत्र दिवस से पहले भारत और पाकिस्तान के मैच, मैदान पर होंगे बाबर-सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज

26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) मनाएगा. इससे ठीक पहले भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान पर उतरने वाली हैं. हालांकि दोनों टीमें एक दूसरे से नहीं बल्कि दूसरी टीमों से मैदान पर दो-दो हाथ करेंगी. 25 जनवरी को टीम इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों ही अपने मुकाबले खेलने वाली हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *