
उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5052 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10398 डिस्चार्ज हुए हैं। बीते 24 घंटे में 22 मरीजों की मौत हो गई है। अब 41795 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में 24 घंटे में दो लाख 03 हजार 856 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 5052 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दम तोड़ने वाले 22 मरीजों में गौतमबुद्ध नगर, झांसी, वाराणसी, कानपुर नगर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, चंदौली, मऊ, श्रावस्ती में एक-एक और गाजियाबाद, बिजनौर, पीलीभीत, कुशीनगर में दो-दो मरीजों की मौत हुई है।
इसी तरह नए मिले मरीजों में लखनऊ में 878, गौतमबुद्ध नगर में 312, झांसी में 197, गाजियाबाद में 175, प्रयागराज में 150, वाराणसी 160, लखीमपुर खीरी 187, कानपुर नगर 117, मेरठ 200, रायबरेली 107, बुलंदशहर 102 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 100 से कम मरीज हैं।प्रदेश में अब तक 26 करोड़ 32 लाख 45 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

10 करोड़ 40 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस तरह लगभग 70.58 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 14 करोड़ 79 लाख 47 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
