
संवाददाता अंतर्कथा केरेडारी बालमुकुंद दास
केरेडारी प्रखण्ड में स्वास्थ्य सहियाओं के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला दहन किया गया, जो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में घोर लापरवाही को देखते हुए क्षुब्ध होकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का पुतला दहन किया गया, क्योंकि 24/12/025, को जिला स्तरीय जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया गया था

जो कि बंद कमरे में स्टाफ मीटिंग कह कर जांच किया गया, जो कि इससे पहले ललिता देवी पति रोहित कुमार भुइयां को 13/12/025 को महिला बंधीयाकरण मोबाइल के टार्च की रोशनी जलाकर ऑपरेशन किया गया था, जबकि पीड़ित महिला को प्रतिदिन जख्म को ड्रेसिंग किया जा रहा था,

इसी बातों को लेकर विवाद छिड़ गया था, और जांच का विषय बन गया, जो अस्पताल में डी जी जनरेटर है सोलरपलेट इन्वेंटर लगा हुआ, लाइट का सारा व्यवस्था बना हुआ है फिर भी अस्पताल का वही रेवइया है, पहले भी कई बार डॉक्टर विनय कुमार के द्वारा कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, जो कि हजारी बाग जिला भेज दिया गया था, लेकिन तीन चार महीने के बाद डॉक्टर विनय कुमार को पुनः केरेडारी अस्पताल लाया गया,
उससे कोई भी अस्पताल कर्मी खुश नहीं हैं, अभी भी वर्तमान में ओ टी का दरवाजा टूटा हुआ है इस पर अभी तक विभाग संज्ञान नहीं लिया है, अब रही बात दवा की पुर्जा में मरीज को जिस तरह से दवा लिखा जाता है उस तरह से अस्पताल में दवा नहीं मिलता हैं ज्यादातर बाहर मेडिकल से मरीज खरीदने को विवश रहते हैं, डॉक्टर और दवा की आवाज अस्पताल के वर्तमान नवनियुक्त प्रभारी डॉक्टर नफीस के पास रखा जाता है तो वह खुद बोलते हैं कि सरकार को बोलिए दवा और डॉक्टर की व्यवस्था करें!
आखिर केरेडारी अस्पताल में क्यों बार बार शिकायतें होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नहीं कठोर कदम उठा रही है आखिर इसका जिम्मेदार है कौन! स्वास्थ्य सहियाओं ने सभी साथियों मिलकर सुरक्षा की गुहार लगा रही है!
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
