
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
बराकर : बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोडिया कोलियरी के बोडरा खदान में आज अहले सुबह अवैध तरीके से कोयला का खनन के दौरान चाल धंसने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए । किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया हैं । जिसको लेकर नानाप्रकार की चर्चा हो रही हैं ।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि बीसीसीएल चांच विक्टोरिया क्षेत्र के बोडरा खदान में अहले सुबह लगभग कोयला चोरो का एक दल अवैध खनन को उतरे । अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई । जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग फंसे हुए थे । परिजनों के दबाव पर स्थानीय प्रबंधन ने भारी मशीन लगाकर तीन लोगों का शव बरामत किया । जिसमें से एक 50 वर्षीय महिला और लगभग 35 वर्ष युवक का शव निकाला गया जो बोडरा के रहने वाले बताए गए । वही एक मृतक लाल बाजार के रहने वाली एक 40 वर्षीय व्यक्ति का भी शव निकला गया । शव निकालने के बाद बिना पोस्ट मॉडम के परिजनों को सौंप दिया गया । स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह घटना बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही का परिणाम है । कारण यह जगजाहिर है कि बोडरा खदान से प्रतिदिन सैकड़ों टन कोयला अवैध खनन करके निकाला जाता है । जो कि बिना प्रबंधन के मिली भगत नहीं हो सकता ।

घटना को लेकर दामागोडिया कोलियरी के प्रोजेक्ट अफसर धर्मेंद्र तिवारी ने दो लोगों के मारने की बात स्वीकार की और उन्होंने कहा कि लोगो के आग्रह पर भारी मशीन से दो लोगों का शव निकाला गया है ।
घटित घटना को बोडरा खदान में पहुंचे विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि दामागोड़िया कोलयरी के प्रोजेक्ट अफसर धर्मेंद्र तिवारी की उपस्थिति में खदान से एक व्यक्ति का शव निकाल लिया गया है दो और मृतक को निकाला जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रदेश की मुख्यमंत्री हार्ड डिस्क और फाइल लेकर चली जाती है । वैसे प्रदेश में सुरक्षा का इंतजाम कैसा हो सकता है यह जगजाहिर है ।
जब कि वार्ड नंबर 17 के पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि बोडरा की घटना मुख्य रूप से बेरोजगारी से जुड़ी हुई है । बोडरा से जुड़े क्षेत्र में एसटी एससी के लोग ज्यादा रहते हैं और शिक्षा के अभाव में कम समय में अधिक लाभ अर्जित करने के लिए कोयला का अवैध खनन करते है । जबकि उन्हें मालूम है कि हम लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं । यह घटना एक बार की नहीं है । इस तरह की घटना हमेशा घटती है ।
कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के टाउन टू के युवा अध्यक्ष अमित यादव उर्फ लालू ने घटना को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन पर दोषारोपण किया । उन्होंने कहा कि बीसीसीएल केंद्र सरकार का प्रोजैक्ट है । वहां सीआईएसएफ तैनात है और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं। उसके बावजूद कोयला चोरी होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की है । जबकि पुलिस कई बार कोयला चोरों के विरुद्ध कारवाई भी करती है ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
