

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बराकर और आसपास के क्षेत्र मे भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना धूमधाम से आरम्भ हुआ । इस दौरान बराकर बस स्टैंड सब्जी मंडी गणेश पूजा समिति की ओर कलश यात्रा निकाला गया । कलश यात्रा सब्जी मंडी से बराकर नदी तट पहुंचा वहां से जल भर कर पूजा स्थल तक लाया गया । जहां ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कर बिधि बिधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी के प्रतिमा को पंडाल में बिराजमान किया गया । इस अवसर पर समिति के लोक नाथ गोराई ने कहा कि यह पूजा 3 दिनों तक आयोजित की जाएगी । यह पूजा 1995 से आरम्भ किया गया है । इस मौके पर दिनेश पासवान मोहन साव सीतेश साव अजय कुमार खारवाल , राणा साव तूफान दत्तो ,सुजीत चट्रजी,दिनेश बर्नवाल के अलावा अन्य दुकानदार तथा सब्जी विक्रेता फल विक्रेता उपस्थित थे ।

वहीं दूसरी ओर आकांक्षा इंरनेशनल स्कूल परिसर में गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया । आकांक्षा इंरनेशनल स्कूल की हिनल ठकर प्रिंसपल

तनु श्री घोष कोडीनेटर ,निशा यादव एडमिन ,पुजारी ऋतिक मुखर्जी आदि उपस्थित थी ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com