
संवाददाता: नरेश विश्वकर्मा, कालूबथान
कालूबथान: कलियासोल प्रखंड क्षेत्र के कालूबथान ओपी अंतर्गत बलियापुर-पातलाबाड़ी मुख्य सड़क पर शुक्रवार दोपहर अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। बंगाल की शीतलपुर सीआईएसएफ (CISF) टीम ने छापेमारी कर कोयला लदे दो ट्रकों (संख्या- WB37D 5700 और WB37E 2900) को धर दबोचा। जब्त किए गए दोनों ट्रकों को कालूबथान ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस की चुप्पी और संलिप्तता के आरोप हैरानी की बात यह है कि सीआईएसएफ द्वारा ट्रक पकड़े जाने के बावजूद कालूबथान पुलिस यह बताने में कतरा रही है कि यह कोयला किसका था और इसे कहाँ भेजा जा रहा था। कालूबथान ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्र ने केवल ट्रकों को सौंपे जाने की पुष्टि की है। इस रहस्यमयी चुप्पी ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शाम ढलते ही शुरू होता है खेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालूबथान क्षेत्र के दो डिपो और एक भट्ठे में अवैध कोयले का काला खेल लंबे समय से चल रहा है। शाम सात बजते ही ट्रैक्टरों के माध्यम से कोयला चोर इन डिपो और भट्ठों में अवैध कोयला पहुँचाना शुरू कर देते हैं। चर्चा यह भी है कि इस पूरे सिंडिकेट को स्थानीय पुलिस का कथित संरक्षण प्राप्त है।
CISF की कार्रवाई ने खोली पोल स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के बीच बंगाल सीआईएसएफ की इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया है कि कालूबथान ओपी क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार बेधड़क जारी है। ग्रामीणों के बीच अब यह चर्चा आम है कि यदि बंगाल की टीम कार्रवाई कर सकती है, तो स्थानीय पुलिस अब तक मौन क्यों थी?
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
