• Tue. Sep 23rd, 2025

आज का हिन्दू पंचांग

Byadmin

Feb 9, 2022

दिनांक – 09 फरवरी 2022
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – शिशिर
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल
तिथि – अष्टमी सुबह 08:32 तक तत्पश्चात नवमी
नक्षत्र – कृत्तिका रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात रोहिणी
योग – ब्रह्म शाम 05:52 तक तत्पश्चात इन्द्र
⛅  राहुकाल – दोपहर 12:53 से दोपहर 02:18 तक
सूर्योदय – 07:13
सूर्यास्त – 18:32
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से सुबह 08:32) तक
? विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
?  हिन्दू पंचांग  ?

? अस्थिरोग ?
?? जिनकी अस्थियाँ जकड गयी हो, टूट गयी हों, टेडी-मेढ़ी हो गयी हों अथवा जिनकी अस्थियों में पीड़ा होती हो, उनके लिए शीत ऋतू में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन बहुत लाभदायी है l लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिघोकर रखें l सुबह धोके पीसकर रस निकालें l १ से ४ ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें l आहार सात्विक, सुपाच्य लें l


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *