

हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार सोमवार को मंहगाई पर चर्चा जनता के बीच चौपाल कार्यक्रम बरही विधान सभा के चौपारण ब्लाॅक मैदन में आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने की ।
बरही विधान सभा कार्यक्रम की आगुवाई कर रहे स्थानीय विधायक उमाशंकर शंकर अकेला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को सत्ता में आए आठ साल से अधिक हो गए है । लेकिन मंहगाई और बेरोजगारी कम होने के बजाए आसमान छू रही है । उनकी विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में मंहगाई रिकार्ड स्तर पर है । बीते चौदह महीनों से मंहगाई दर दोहरे अंकों में है । पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एंव रसोई गैस से लेकर आनाज, दालें, कुकिंग ऑयल जैसी जरूरी चीजों की कीमत चरम पर है । मोदी सरकार द्वारा आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर मंहगाई और बढ़ी है । इस केंद्र सरकार की बेशर्मी देखिए बच्चों के पेंसिल और शार्पनर से लेकर हाॅस्पिटल बेड एंव श्मशान घाट के निर्माण पर ही नही बल्कि आटा, दही पनीर जैसी रोजमर्रा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी ने हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन उनकी गलत आर्थिक नीतियों के कारण चौदह करोड़ कुछ वर्षों में लोग बेरोजगार हुए हैं । एक तरफ देश के करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं को दूसरी ओर केन्द्र सरकार के कई विभागों में करीब दस लाख पद खाली पड़े हैं । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन बैजू गहलौत ने किया ।

मंहगाई पर चर्चा कार्यक्रम में कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान महासचिव बिनोद कुमार यादव, ओमप्रकाश झा ,जीप सदस्य भाग 2 रवि शंकर अकेला,राजेन्द्र राणा,मोहम्मद ताहिर,राजेन्द्र भगत,उपेन्द्र सिंह,नरेश साव,दीपक गुप्ता,देवलाल साव,रेखा सिंह,प्रकाश राम,अब्दुल अजीज,छोटू यादव,केशरी नायक,महेन्द्र साव,विक्रम प्रजापति,नवल यादव, नीरज सिंह,डिंपू जैन,मुरली दांगी,उमेश सिंह,रामजतन सिंह,करुणा चंद्रवंशी,नरेश पाण्डे,अनिल राणा,भोला राणा, मुखिया जानकी यादव,गोपाल विश्वकर्मा, मनु भगत, नकीब खान, सोनू दास, मनोज सिंह, विनोद सिंह, बीरबल साहू ,लालेश साहू,सुधीर सिंह,सुमन सिंह,नवीन यादव,उदय सिंह,मतीन खान,उदय यादव, सोनू दास, टुन्नू वर्णवाल, मो. न्ईम, शमीम कादरी, रेवाली पासवान, करूणा चंद्रवंशी, विकास गुप्ता, रामफल सिंह, ज्याउल अंसारी, मोबीन अंसारी के अतिरिक्त सैकड़ो महिला व पूरूष कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
प्भाा

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com