• Sun. Oct 26th, 2025

कुल्टी – यदुवंशी समाज द्वारा गोवर्धन पूजा  धूम धाम उल्लास के साथ की गई

Byadmin

Oct 24, 2025

 

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव

कुल्टी : कुल्टी 2 पोस्ट में यदुवंशी समाज द्वरा बुधवार की देर शाम को गोवर्धन पूजा  धूम धाम उल्लास की गई। इस अवसर पर यदुवंशी समाज द्वरा  सर्वप्रथम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा उपासना और सत्यनारायण भगवान की कथा सुनी गई।

गौमाता के चरण धोकर को तिलक लगाया गया और उसकी पूजा की गई। उसके बाद गाय को मिष्ठान खिलाकर पूजा ध्वजा रोहन किया गया।

इस अवसर पर संस्था एवं संरक्षक हरेराम यादव ने  बताया कि आज से 5000 वर्ष पूर्व भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पूजा की परंपरा की स्थापना की थी । उन्होंने बताया कि गोवर्ध पूजा सनातन धर्म की पूजा का प्रतीक है। सनातन प्रकृति की रक्षा करने की परंपरा प्राचीन काल से हैं ।

गोवर्धन पूजन उत्सव भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं सनातन का गोवर्धन पूजा एक संदेश एवं प्रतीक है। गौधन की रक्षा करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अंगुली पर उठा लिया था।

उसी समय से यह परंपरा चली आ रही हैं। इस दौरान पुजारी काली चरण पंडित ने पूजा करवाई। जहा यदुवंशी समाज के हरे राम यादव , लाल बाबू याद ,सुरेश यादव ,बिसु यादव,बीरेंद्र यादव,रामजी यादव , सत्येन्द्र यादव, संजीव यादव,भरत यादव , शशि यादव, रवि यादव राजकुमार यादव ,समाज के सम्मानित लोग मौजूद थे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *