

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी बराकर हाट तल्ला में अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिरने से लोग दुर्घटना के शिकार होने से बच गए । इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर अचानक इस विशाल पेड़ का एक बड़ा डाली टूट कर गिर गया ।

हालांकि इस घटना से जान माल की हानी किसी को नहीं पहुंची । वही पास रहने वाली एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह पूजा कर रही थी । उसी क्रम में इस पेड़ का यह बड़ा डाली टूट कर गिरा । लेकिन वह इस घटना से और इस डाली की चपेट में आने से बाल बाल बच गई । स्थानीय निवासी जयप्रकाश रवानी ने बताया कि यह इलाका घनी आबादी वाला इलाका है । लोग चारों ओर अपने-अपने कच्चे पक्के मकान में रहते हैं ।

वहीं बच्चे भी निश्चिंत होकर खेलते हैं । लेकिन अचानक इस पेड़ का एक बड़ा टहनी टूट कर गिरा । यह तो संयोग अच्छा था कि इसकी चपेट में कोई आया नहीं नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दीवार पुराने इलेक्ट्रिक सप्लाई कार्यालय की दीवार है । जिसके सट के ही यह विशाल वृक्ष है और वृक्ष के नीचे से बिजली की तार भी गुजरा है । जिसको लेकर कई बार विभाग से कहा गया लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला और आज अचानक डाली टूट कर गिर गई और एक बड़ा घटना होते-होते बच गया ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com