
रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी अँग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैथन में जबरदस्त रौनक देखने को मिली । सुबह से ही मां कल्याणेश्वरी मन्दिर में नये वर्ष के पहले दिन गुरुवार माँ का आर्शीवाद लेने एवं पूजा अर्चना एवं नए साल का जश्न मनाने के लिए दूर-दूर से पर्यटक भारी संख्या में यहाँ सुबह से पहुचने लगे ।

मैथन के पिकनिक स्पॉट पर गुरुवार सुबह से ही सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी । लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक का आनंद लेते और नौका विहार करते नजर आए । कल्यानेश्वरी मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं । मन्दिर परिषर से सड़क तक श्रद्धालु कतार बध होकर पूजा सामग्री लिये खड़े दिखे । लोगों की ऐसी मान्यता है कि वर्ष के पहले दिन मां की पूजा अर्चना कर शुरुआत करने से पूरा वर्ष अच्छा गुजरता है ।

जिसको लेकर प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं मां के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद नव वर्ष की शुरुआत करते हैं । वहीं दूसरी ओर बराकर शहर के बेगूनिया स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में श्रद्धालु पहले सुबह पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का विधवा पूजा अर्चना कर नव वर्ष की शुरुआत की ।
इस अवसर पर शिव भक्तों ने बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है । जिसकी शुरुआत हम सभी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके करते हैं । जिससे पूरा वर्ष मंगलमय बना रहता है । उन्होंने बताया कि सनातनी नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को आरंभ होता है । जिसे वह विशेष पूजा पाठ और आयोजनों के तहत मानते हैं ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
